Home उत्तर प्रदेश “जहां योग है, वहां निरोग है” भारत के प्राचीनतम विज्ञान को आज...

“जहां योग है, वहां निरोग है” भारत के प्राचीनतम विज्ञान को आज दुनिया ने भी अपना लिया है : जिलाधिकारी

22
0

झांसी। योग भारतीय संस्कृति एवं परम्परा की एक अमूल्य देन है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की, इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जनपद झांसी में भी योग दिवस को भव्य रुप से मनाया गया। जनपद के विभिन्न भागों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग शर्मा सांसद झाँसी-ललितपुर एवं नोडल अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की उपस्थित में हुए।

आज दिनाँक 21 जून 2025 को 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के आयोजन में विशिष्ट अतिथि महापौर बिहारीलाल आर्य, उ0प्र0 गौ-सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) हरगोविन्द कुशवाहा, पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय उपस्थित रहे। तदोपरांत प्रातः 06ः30 से प्रधानमंत्री के योग दिवस पर उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आतिथ्य परम्परा के अनुसार जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

इस मौके पर बोलते हुए अनुराग शर्मा सांसद झांसी-ललितपुर ने कहा कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीनतम हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है, योग आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पढ़ा हैं कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी/विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि योग दिवस जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग करने से शरीर स्वस्थ और अंदर से ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपने देशवासियों को विशेष रूप से मैं झांसी निवासियों को नोडल अधिकारी के रूप में योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इसे केवल एक दिवस के रूप में न मनाएं बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बनाए। हम सब इस बात के लिए संकल्पित हों कि “योग को अपनाएं-स्वस्थ समाज बनाएं।” उन्होने कहा कि आज 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम है। जनपद के सभी स्थलों पर योगाभ्यास किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 जगजीवनराम ने जनपद में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इसके पहले भी 15 जून से ही योग सप्ताह के अंतर्गत लगभग 01 सप्ताह से योगाभ्यास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ आसन और प्राणायाम पर फोकस करें योगा के आठ अंग हैं नियम से अनुपालन करें तो शरीर मन हमेशा स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी झाँसी डा0 जगजीवन राम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त मो0 क़मर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संस्थानों के पदाधिकारीगण, जन सामान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डा0 उमेश कुमार, डॉ0 राजेश रजक, डाॅ0 निर्मल कुमार, डा0 अमित पुरोहित, डा0 मधुबाला, डा0 प्रतिभा पुरैया, डा0 इंदु साहू, डॉ0 रेणु पुष्कर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशवत निरंजन तथा हरीश द्विवेदी उपस्थित रहे। कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास अभिषेक मिश्रा द्वारा कराया गया। योग प्रशिक्षक श्री सुधीर प्रजापति, सुश्री अनुसाया नवरे द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद् डा0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया, जिसमें जनसामान्य ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here