Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी आजमगढ़ के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध इंजीनियर्स एसोसिएशन का...

जिलाधिकारी आजमगढ़ के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध इंजीनियर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

28
0

झांसी। जिलाधिकारी आजमगढ़ पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के साथ बदसलूकी व जान लेवा हमले का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन झांसी शाखा ने वेतवा भवन में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वावधा में झांसी शाखा अध्यक्ष इंजीनियर अजय भारती के नेतृत्व में इंजीनियरों ने वेतवा भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए बताया कि बीते दिनों आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के साथ बदसलूकी व जान लेवा हमला किया है। इससे समस्त अधिशासी अभियंताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने काली पट्टी हाथ की कलाई पर बांध कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ओर सीटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजकर जिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान सचिव संदीप शर्मा, नितिन कुमार, सृष्टि, मानवेंद्र, अभिनव सहित कई इनिजियर्स मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here