Home उत्तर प्रदेश क्राइम का कोई पैरामीटर नहीं होता, चंद्रशेखर पर लगे आरोप सही पाए...

क्राइम का कोई पैरामीटर नहीं होता, चंद्रशेखर पर लगे आरोप सही पाए जाते है तो कार्यवाही होनी चाहिए

24
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र ओर सरकार की लाभकारी योजना देने झांसी आई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि क्राइम का कोई पैरामीटर नहीं होता। क्राइम में महिला ही नहीं पुरुष ओर नाबालिग बच्चे भी उतर रहे है। उन्होंने निर्भयकांड में शामिल नाबालिग का उदाहरण देते हुए बताया। मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों महिलाओं को सरकार से योजना से लाभान्वित करने ओर योजना की जानकारी देने आई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया के सवालों पर सबसे पहले कहा कि वह धन्यवाद देती है उत्तर प्रदेश सरकार को जिन्होंने बेटी के जन्म लेने पर कन्या सुमंगला योजना जैसी लाभकारी योजना चलाकर गरीब निराश्रित लोगों का ओर बेटी के जन्म से बड़े होने तक के लिए यह लाभकारी योजना चलाई जिससे कई परिवार लाभार्थी हो रहे है। वहीं उन्होंने मीडिया के सवाल की अपराध में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि क्राइम का कोई पैरामीटर नहीं होता है, क्राइम में महिला ही नहीं पुरुष ओर नाबालिग बच्चे भी उतर रहे है, उन्होंने निर्भया कांड का उदाहरण देते हुए कहा उसमें भी आरोपी नाबालिग था। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में लगातार उनके आयोग द्वारा काउंसलिंग भी कराई जाती है। वहीं उन्होंने सांसद चंद्रशेखर पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते है तो चंद्रशेखर पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र ओर प्रदेश सरकार लगातार महिला उत्पीड़न रोकने, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर लगातार कार्य कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here