झांसी। देर रात हनुमान मन्दिर से घंटा चोरी कर भाग रहे शातिर को नवाबाद पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण को लेकर देर रात चलाए जा रहे गस्त अभियान के तहत इलाईट चौकी प्रभारी ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद बैग से एक पीतल का बड़ा घंटा बरामद किया। पुलिस ने उससे गहराई से पूछताछ की तो पकड़े गए शातिर युवक ने बताया कि यह घंटा उसने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर से चोरी किया था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तालपुरा निवासी मोहम्मद सलीम बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






