झांसी। सरकार थाना क्षेत्रांतर्गत बाइक सवार होमगार्ड जवान वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम चुरारा निवासी हरजू प्रसाद तथा थाना प्रेमनगर निवासी रतिराम दोनों होमगार्ड विभाग में तैनात है। सरकार थानाध्यक्ष ने बताया कि यह दोनो अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से मऊरानीपुर जा रहे थे। मऊरानीपुर और झांसी राजमार्ग के बीच सरकार में किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रतिराम की मौत हो गई और हरजू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया दुर्घटना किन कारणों से ओर किस वाहन से हुई इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






