Home उत्तर प्रदेश हजरत बाबा कपूर शाह का उर्स बड़े उल्लास के साथ संपन्न हुआमौला...

हजरत बाबा कपूर शाह का उर्स बड़े उल्लास के साथ संपन्न हुआमौला अली की शान में कव्वाली सुनकर झूम उठे दीवाने

27
0

झांसी। कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा कपूर शाह का 51 व उर्स मुबारक मौके हजारों लोगों ने उर्स मुबारक में शिरकत की उर्स मुबारक सुबह से ही बाबा के मजार पर हकीकत दत मानो का जन सैलाब उमर पाड़ा कुरानखानी चादरपोशी की रस्म अदा की गई एवं बड़ी तादाद में लंगर तकसीम किया गया के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव रहे अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम सपा ने की अतिथि बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू साहय पार्षद जीशान खान इकराम दाऊ डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने पीत काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया उन्होंने कहा ऐसे आयोजन एकता को बढ़ावा देते हैं और बाबा कपूर शाह के उर्स मुबारक मौके हजारों लोगों आये मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है की बाबा कपूर शाह और क्षेत्र की जनता से हमारा पुराना नाता है हर वर्ष हमें बुलाया जाता है मौजूदा सरकार हिंदू मुस्लिम में दरार डालकर हमारी एकता को तोड़ने का काम कर रही है पर ऐसे आयोजनों में हिंदू मुस्लिम जोड़ रहा है और ऐसे लोगों को जवाब भी आने वाले समय वोट डालकर दिया जाएगा और उर्स मुबारक आयोजन कमिटी को हम मुबारकबाद देते हैं भानू साहय ने कहा बुंदेलखंड राज्य के लिए हमारे साथ संघर्ष करें और बुंदेलखंड राज्य बनाएं सभी से हाथ उठाकर वचन दिलाया की बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में हमारा साथ दें ऐसे आयोजनों से भाईचरा कायम होता है और बाबा की मजार पर सभी मैं की मुराद पाते हैंतनवीर आलम ने कहा बड़ा गर्म होता है कि एक मंच पर सभी समाज के लोग होते हैं कौमी एकता को बढ़ावा मिलता है प्रदेश की सरकार विकास को छोड़कर केवल हमें लड़ाने काम कर रही है और ऐसे आयोजन होने से भाईचारा और मजबूत हो रहा है कमिटी के लोगों ने सभी का बैच लगाकर माला पहनकर सम्मान किया गया इस दिल्ली से आये अंदर राष्ट्रीय का बल गुलाम बारिश और ज्योति बरसी के बीच कव्वालियों का शनदार मुकाबाला हुआ गुलाम वारिस ने हजरत बाबा कपूर शाह की याद में एक से बढ़कर एक कलम सुनाएं लोगों को झुमने को मजबूर कर दिया दौरान चौधरी नफीस कुरेशी गोपी गुप्ता सरफुद्दीन कुर्रेशी छोटू नल वाले कमेटी अध्यक्ष रफीक रईस कुरैशी नूर कुरैशी फिरोज सगीर कुरैशी शकील कुर्रेशी शयार मोहम्मद सलाउद्दीन पप्पू पेंटर अमीन मिस्त्री रईस भाई जबबर मिस्त्री रईस ट्रांसपोर्टर अफजल कुरेशी शाहिद कादरी जावेद कुरेशी ताजुद्दीन कुरेशी समीर कुरेशी फरज कुरैशी सलमान कुरेशी शकील कुरेशी रामजाने आदि लोगों ने अतिथि अतिथि गणों का स्वागत व सम्मान किया संचालक मोहम्मद कलाम कुरैशी अंत में सभी का आभार मामाद गफूर ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here