झांसी। शिव नरसिंह होम में गलत उपचार से नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने भारी संख्या में धरना प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुशवाह परिजनों ओर दर्जनों लोगों के साथ इलाईट चौराहे पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। उनका आरोप है कि उसकी पत्नी गर्भवती थी वह जांच कराने को मिशन कंपाउंड स्थित शिव नरसिंह होम गया। जहां महिला डॉक्टर ओर उनके सहयोगियों ने कई दिनों इलाज किया कई दवाएं दी और समय पूरा होने से पहले उसकी पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट कर दवाएं देकर डिलीवरी कराई। जिससे उसकी पत्नी का नवजात की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लोग थाना सीपरी बाजार गए और डायल 112 लगाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज वह लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






