झांसी। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने पर पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एसएसपी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर कोतवाली पुलिस ने फिल्टर चौराहे के पास से इमरान पठान उर्फ छोटू निवासी गोविंद चौराहा को संदिग्ध स्कूटी चलाते हुए दबोच लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






