झांसी।विगत दिनों मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम झांसी में जूनियर बालक राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से आए हुए 18 मंडल में स्पोर्ट्स हॉस्टल मेरठ के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था।उक्त प्रतियोगिता में झांसी छात्रावास के खिलाड़ियों ने अपने मुको के दम पर झांसी जनपद का नाम रोशन करते हुए 36 अंकों के सर्वाधिक प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की। जिसमें शुभम यादव 57 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, पृथ्वी ठाकुर 60 किग्रा में स्वर्ण पदक, प्रबल प्रताप 63 किग्रा भार में स्वर्ण पदक, हिमांशु यादव 80 किग्रा भार में स्वर्ण पदक, सत्यम गुप्ता 54 किग्रा में रजत पदक,अर्जुन कुमार 40 किग्रा में कांस्य पदक, अनुज गिरी 63 किग्रा में कांस्य पदक जीत इन सभी पदक विजेताओं ने अपना दम दिखाते हुए प्रतियोगिता में चैंपियन बने एवं टीम चैंपियनशिप अपने नाम की ।इस प्रतियोगिता में प्रबल प्रताप को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब दिया गया। छात्रावास के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छात्रावास के सभी मुक्केबाज एवं उनके बॉक्सिंग प्रशिक्षक सुनील कुमार को उपलब्धि पर छात्रावास के सभी मुक्केबाज एवं छात्रावास के प्रशिक्षक सुनील कुमार की सांसद अनुराग शर्मा द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।बॉक्सिंग छात्रावास के पदक विजेता और प्रशिक्षक सुनील कुमार को उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पांडे,स्पोर्ट्स ऑफिसर बहराइच अभिषेक कुमार धानुक, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव,हॉकी खिलाड़ी इब्राहिम खान आदि गणमान्य व्यक्ति व खेल प्रेमियों ने बॉक्सिंग प्रशिक्षक सुनील कुमार की प्रशंसा की और बधाई दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






