झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में दिनांक 26 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 4ः30 बजे तक मण्डलायुक्त सभागार में बाल श्रम मुुक्त बनाने के संकल्प हेतु मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें झांसी, ललितपुर व जालौन के नोडल अधिकारी (एस0जे0पी0यू0/ए0एच0टी0यू0), प्रोबेशन, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास आईटीआई, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण, सूचना विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा, बाल कल्याण समिति, चाईल्ड हेल्पलाइन, उद्यमिता विकास संस्थान, बाल संरक्षण विशेषज्ञ, यूनिसेफ के अधिकारी/पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। उन्होने सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से गैर सरकारी संगठनों के 02 प्रतिनिधियों को भी कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


