Home Uncategorized राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ...

राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ “हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान” – कुलपति

30
0

 

 

झाँसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ हुआ। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कुलपति ने कहा कि “मेजर ध्यानचन्द्र जी न केवल विश्व हॉकी के जादूगर थे बल्कि खेल भावना, अनुशासन और एकता के प्रतीक भी थे। उनकी जयंती पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह संकल्प दिलाता है कि हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान। खेल जीवन में स्वास्थ्य, अनुशासन और एकता का आधार हैं। आइए, खेलें भी और खिलें भी तथा फिट इंडिया आंदोलन को सशक्त बनाकर एक स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें।”

 

*पहले दिन हुए एथलेटिक मुकाबलेः*

 

पहले दिन कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ रस्साकशी में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़ और लंबी दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं की जोशीली भागीदारी ने परिसर में खेल महोत्सव का माहौल बना दिया।

 

*दूसरे दिन टीम खेलों की गूंजः*

दूसरे दिन कबड्डी और वॉलीबॉल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इन खेलों में खिलाड़ियों का कौशल, दमखम और टीम भावना देखने को मिलेगी।

 

*तीसरे दिन होगा क्रिकेट का रोमांचः*

तीसरे और अंतिम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें छात्र और शोधार्थियों की टीमें भाग लेंगी। निर्णायक मुकाबले के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मेजर ध्यानचन्द्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here