Home उत्तर प्रदेश एक लाख कीमत की चोरी की लकड़ी ले जाते दो गिरफ्तार, लोडर...

एक लाख कीमत की चोरी की लकड़ी ले जाते दो गिरफ्तार, लोडर सहित माल बरामद

27
0

झांसी। बबीना थाना क्षेत्र से एक लाख रुपए कीमत की लकडिया चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को बबीना थाना पुलिस ने लोडर सहित गिरफ्तार कर लिया।बबीना थाना पुलिस के मुताबिक गत रोज थाने में खैर की लकड़ियां चोरी करने का अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात बबीना थाना पुलिस को सरवा तिराहे के पास एक लोडर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने पर लोडर चालक तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर लोडर चालक को और उसके साथी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनो युवकों ने अपने नाम मध्यप्रदेश जिला निवाड़ी निवासी प्रमोद राजपूत तथा दूसरे ने अपना नाम प्रदीप बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से लोडर क्रमांक यूपी 93 बीटी 1605 सहित उसमे लदी चोरी की गई एक लाख कीमत की लकडिया बरामद कर ली। पकड़े गए दोनो युवकों ने बताया कि यह लकड़ियां उन्होंने बबीना थाना क्षेत्र से गत रोज चोरी की थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here