झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर रोड पर रूपयो से भरा बैग लेकर घर के दरवाजे पर पहुंची महिला के हाथ से बाइक सवार बदमाश बैग और उसके गले से मंगलसूत्र लूटकर भाग गए। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका पति और ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा लिया। लेकिन बदमाश जंगल में अपनी बिना नंबर की बाइक छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर रोड निवासी नर्वदा अपनी पुत्री के साथ देर शाम को बाजार से सामान लेकर घर की ओर लौट रही थी। जैसे ही वह लोग अपने घर के नजदीक पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। नरवदा ने इसकी सूचना अपने पुत्र को दी। सूचना पर मौके पर उसका पुत्र अरुण और शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग आ गए और बाइक सवार बदमाशो की तलाश करते हुए उनके पीछे भागे। बदमाशों ने अपना पीछा होते देख जंगल में बाइक फैंक दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई। जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक छीने गए बैग में करीब एक लाख रूपया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






