
झांसी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वर्तमान जिलामंत्री / प्रदेश कोषाध्यक्ष नितिन कुमार चौरसिया को संघ के जिलाध्यक्ष एवं पंकज कुमार तिवारी (प्र०अ०) प्रा०वि०लिधौरा वि०ख० बड़ागांव को जिलामंत्री पद पर नामित किया गया है। जनपद झांसी इकाई द्वारा विगत 19 सितंबर को पारित प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये नितिन कुमार चौरसिया को जिलाध्यक्ष एवं पंकज कुमार तिवारी को जिला मंत्री मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को 15 दिवस के अन्दर जिला कार्यकारणी का पुनर्गठन / संशोधन कर प्रदेश इकाई से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश साहू वप्रदेश महामंत्री योगेन्द्र कुमार निगम द्वारा दिए गए हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






