Home Uncategorized पत्रकार को हत्या की धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

पत्रकार को हत्या की धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

110
0

 

झांसी। नवाबाद पुलिस ने बीते दिनों पत्रकार को ऑन रिकॉर्डिंग कैमरा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली के दरीग्रान मोहल्ला निवासी तौसीफ कुरेशी ने नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 सितंबर को वह रात करीब साढ़े नौ बजे सीपरी बाजार से समाचार कवरेज कर एलाइट चौराहा जा रहा था। जैसे ही वह अशोक तिराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही बाइक क्रमांक यूपी 93 bw 5775 सवार शराब के नशे में धूत युवक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जब तौसीफ ने टक्कर मारने का विरोध किया तो बाइक सवार ने अपना नाम नंदन पुरा निवासी हरि ओम शिवहरे बताते हुए धमकी देकर बोला कि उस पर सात मुकदमे दर्ज है, तुम्हारी हत्या कर दूंगा आठवां मुकदमा दर्ज हो जाएगा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह घटना पत्रकार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी। आज नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here