
झांसी। पिछले कई वर्षों से झांसी में चल रही एयरपोर्ट बनाने की।मांग पूरी न होने ओर जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के जिला दतिया के उन्नाव में एयरपोर्ट बनने पर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हाथों में कागज का हवाई जहाज बनाकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से पूछा मैं कब भरूंगा झांसी से उड़ान, झांसी में कब बनेगा एयरपोर्ट। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के नेता डॉक्टर सुनील तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर हाथों में तख्तियां जिन कर लिखा था मैं कब भरूंगा झांसी से उड़ान ओर हाथों में कागज के हवाई जहाज लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुनील तिवारी ने कहा कि कई वर्षों से लगातार आश्वाशन दिए जा रहे है लेकिन आज तक एयरपोर्ट नहीं बना। उन्होंने कहा कि केवल जमीनों के भाव बढ़ाने ओर जमीन माफियाओं को फायदा कराने को लेकर यहां वहां की जमीन नाप दी गई लेकिन एयरपोर्ट झांसी में न बनकर दतिया में बना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द झांसी में एयरपोर्ट बनाकर जो वादा किया है उसे पूरा किया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






