Home उत्तर प्रदेश क्रेशर पर काम कर रहा मजदूर पत्थर खिसकने से खदान में गिरा...

क्रेशर पर काम कर रहा मजदूर पत्थर खिसकने से खदान में गिरा , दर्दनाक मौत क्रेशर मालिक के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से कई घंटे तक होता रहा हंगामा

19
0

झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के खैलार में स्थित एक क्रेशर पर काम कर रहे मजदूर की पत्थर खिसकने से गहरी खदान में गिरने के बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना जैसे ही क्रेशर पर काम कर रहे लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया इसी बीच घटना की खबर पाकर बबीना और भेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन घटना स्थल पर क्रेशर मालिक के न पहुंचने से काफी देर हंगामा की स्थिति बनी रही बाद में बबीना पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर परिजनों ने शव को उठने दिया।बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैलार में तिरुपति क्रेशर पर थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ का रहने वाला कामता प्रजापति पुत्र स्व. बच्चू प्रजापति उम्र 60 बिगत कई वर्षों से पत्थर तोड़ने का काम करता था रोजाना की तरह आज सोमवार सुबह कामता प्रजापति काम करने क्रेशर पर गया हुआ था कि ब्लास्टिंग के बाद पत्थर हटाते समय अचानक पत्थर खिसकने से सीधा गहरी खदान में गिर गया मजदूर के खदान में गिरने की ख़बर से मजदूरों में हड़कंप मच गया इसी बीच कुछ मजदूरी ने कामता को खदान से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी घटना की सूचना पाकर भेल पुलिस के साथ साथ मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और क्रेशर मालिक को मौके पर बुलाने की बात की लेकिन क्रेशर मालिक के मौके पर नहीं आने से हंगामा हो गया जिसके बाद बबीना के अलावा बिजौली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया इस बीच बबीना पुलिस ने कई बार शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों द्वारा क्रेशर मालिक को मौके पर बुलाए जाने की मांग के चलते कई घंटे तक शव मौके पर पड़ा रहा बबीना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को कानूनी कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर परिजनों ने मृतक का शव उठाने दिया मृतक के चचेरे भाई राजू प्रजापति ने बताया कि कामता प्रजापति कई सालों से क्रेशर पर पत्थर तोड़ने का काम किया करते थे आज भी रोजाना की तरह काम करने क्रेशर पर गये हुए थे कि हादसा हो गया मृतक कामता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र एवं तीन बेटियां हैं सभी की शादी हो चुकी है।पहले भी हो चुके हैं कई हादसे………झांसी / बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैलार क्षेत्र में आधा सैकड़ा से ज्यादा क्रेशर काम कर रहे हैं जहां हजारों मजदूर काम करते हैं बताया जाता है कि क्रेशर संचालित करने के लिए खनन विभाग के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कई निर्धारित मानकों का पालन करने की शर्त पर खनन पट्टा एवं क्रेशर संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है लेकिन किसी भी क्रेशर पर नियमों का पालन नहीं किया जाता जिससे लगातार हादसे होते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here