Home उत्तर प्रदेश सिपाही अपने पिता का शव लेकर बैठा एसएसपी आवास पर

सिपाही अपने पिता का शव लेकर बैठा एसएसपी आवास पर

23
0
एसएसपी आवास पर परिजन रोते हुए

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी आगरा में तैनात सिपाही रजत कश्यप ने अपने पिता का शव लेकर झांसी एसएसपी आवास के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन को पंद्रह मिनट हो गए अभी तक कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। सदर बाजार लालता प्रसाद कंपाउंड निवासी रजत रायकवार ने बताया की उसके पिता सोहन लाल और उसकी मां को हत्या करने के उद्देश्य से दो दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के आर एल पी एस के पास टक्कर मार दी थी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी डंडा हॉकी से उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हे मेडिकल से ग्वालियर रेफर कर दिया जहां उनकी आज मौत हो गई। रजत और उसके परिजन हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पिता का शव लेकर एसएसपी आवास के सामने धरने पर बैठ गए है। उनका आरोप है की हमलावरों ने सदर पुलिस से सांठगांठ कर उनके मकान पर कब्जा कर लिया समान लूट कर ले गए इसी की सूचना पर उनके मां और पिता जा रहे थे जिस पर हमलावरों ने रास्ते में रोक कर मारपीट और हमला कर दिया जिसमे उनके पिता की मौत हो गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here