झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कला निधि नैथानी ने शुक्रवार को जुमा की नमाज पर पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने बताया की यह रूटीन वर्क है और झांसी, ललितपुर, जालौन तीनो जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए है की वह अपने अपने जिलों में लगातार पैदल गस्त जारी रखे और संभ्रांत नागरिक और सभी धर्मगुरुओं से संवाद और सौहार्द बनाकर रखे। साथ ही शोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजर रखे अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाले फर्जी खबरों का तत्काल खंडन करे। उन्होंने कहा की सभी जिलों में पैदल गस्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह रूटीन वर्क लगातार किया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






