Home उत्तर प्रदेश शनि जयंती के अवसर पर माधौबेड़िया सरकार मंदिर पर शोभायात्रा एवं भंडारे...

शनि जयंती के अवसर पर माधौबेड़िया सरकार मंदिर पर शोभायात्रा एवं भंडारे का होगा आयोजन

25
0

झाँसी। शनि जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माधौबेड़िया सरकार मंदिर पर भव्य शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनि उपासक मंत्र शास्त्री पिल्ली महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाता है। इस संबंध में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जानकारी देते हुए पिल्ली महाराज ने बताया माधौबेड़िया मंदिर जनपद का सबसे प्राचीन शनि मंदिर है उनका परिवार सात पीढियों से शनि मंदिर में अपनी सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। झाँसी के राजा गंगाधर राव के पिता माधव राव ने इस मंदिर का निर्माण कराया था इसीलिए इस मंदिर का नाम माधौबेड़िया सरकार मंदिर है। शनि जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष यहां शोभायात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। आगे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप ने बताया शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं इस बार शनि जयंती विशेष है क्योंकि इस बार कई शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। आप सभी से निवेदन है 28 मई को शाम 4 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शनिदेव की शोभायात्रा को भव्य रूप प्रदान करने में हमारा सहयोग करें। दिनाँक 29 व 30 मई को मंदिर प्रांगण में ही एलईडी पर कथा का लाइव प्रसारण किया जाएगा एवं 31 मई को मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण कर शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आप सभी आमंत्रित हैं। इस अवसर पर अमन सोनी, अनिल वर्मा, रिजवान, विनोद कुमार रायकवार, अशोक कुमार, सुशांत गेड़ा, राहुल रायकवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, मास्टर मुन्नालाल, शिवम कुमार कानपुर, धर्मेंद्र गुर्जर लकारा, राजकुमार मेहता, संदीप नामदेव, राजू सेन, भावना अग्रवाल, काली महाराज, सौरभ महाराज, मुकेश अग्रवाल, सुनीता सत्येंद्र पुरी, विनय सोनी, अंकित शर्मा, राहुल सोनी, अमित रायकवार, राजू रायकवार, अजय कांत पाठक, तुषार सोनी, संजय सोनी, संतोष वैद्य जी, जीतू सोनी, गिर्राज सोनी, कन्हैया पटेरिया, कमलेश कुशवाहा, भोले समतरी, दर्शन समतरी, धर्मवीर गुर्जर, कर्मवीर गुर्जर, सनी रायकवार, देवेंद्र सेन, नरेंद्र बुंदेला, अतुल बुंदेला, कृष्ण रायकवार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here