Home आपकी न्यूज़ शिक्षक ने पत्नी व बच्चों पर हॉकी डंडा से हमला

शिक्षक ने पत्नी व बच्चों पर हॉकी डंडा से हमला

28
0


झांसी। ग्रह कलह के चलते एलवीएम स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने देर रात हॉकी डंडा से पत्नी बच्चों पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घायलों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र खच्चू का बगीचा निवासी महिला उपासना अवस्थी ने कोतवाली पुलिस को बताया की उसका पति विजय कांत अवस्थी एलवीएम स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उसने बताया की उसका पति आए दिन घर में लड़ता झगड़ता है, तलाक न देने पर रोज पत्नी व बच्चों को पिटता है। उपासना का आरोप है की गत दिवस वह घर पर अपने पुत्र तथा पुत्री के साथ मौजूद थी। तभी उसका पति हाथ में हॉकी लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना में घायल पति बच्चो का मेडिकल परिक्षण कराकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here