Home उत्तर प्रदेश बिजली पानी की समस्या दूर कराने ओर निजी करण रोकने को सर्वदलीय...

बिजली पानी की समस्या दूर कराने ओर निजी करण रोकने को सर्वदलीय बैठक में बनी बड़े आंदोलन की रणनीति

31
0

झांसी। बिजली पानी की समस्या को लेकर सर्वदलीय बैठक में व्यापारी, अधिवक्ता, समाजसेवी, नेताओं, ओर कई राजनीतिक पार्टियों ने आंदोलन की बनाई रणनीति। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में झांसी शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और सभी ने झांसी की जनता जो बिजली पानी की समस्या से जूझ रही है उससे मुक्ति दिलाने को आंदोलन की रणनीति बनाई। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बिजली को प्राइवेट किया जा रहा है इसलिए जनता को परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम बिजली को प्राइवेट नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि झांसी में ही बिजली बन रही ओर झांसी वालों को ही नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कभी जीवन में उन्होंने नहीं देखा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को हाथ का पंखे की जरूरी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि आज बिजली की समस्या से यह हालत है कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को हाथ के पंखे से हवा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सभी सर्वदलीय लोगों के विचार आने के बाद आंदोलन की तैयारी की जाएगी और बिजली को प्राइवेट नहीं होने देंगे। अफसरों के घरों की लाइट आ रही हमारे घरों की नहीं आ रही, हम सब लोग यह रणनीति बनाए की आज से रात हम सब लोग मिलकर उन्हीं के आवासों में सोएंगे। यह कुमार वैभव बट्टा ने कही। वहीं व्यापारी नेता प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम सभी प्रदीप जैन के साथ है क्योंकि यह लड़ाई अधिकारों की है आम जनता की है किसी रणनीति की लड़ाई नहीं। उन्होंने कहा अगले दिन से ही क्रमिक अनशन शुरू कर देना चाहिए वह ओर उनके व्यापारी सभी सहयोग करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक जुट होकर जन आंदोलन करना होगा तभी यह बिकराल समस्या से समाधान मिलेगा। बिजली पानी के संकट पर कांग्रेस के नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि झांसी की यह स्थिति है कि झांसी का नाम सुनते ही कोई अपनी बहन बेटी नहीं देता यह हालत है, क्योंकि उनका कहना होता है क्या है झांसी में न लाइट है न पानी ओर न ही रोजगार, उन्होंने कहा झांसी का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बृजेंद्र भोजला ने कहा कि आम जन मानस का जीवन यापन करने के दो साधन होते है, एक पानी दूसरा बिजली लेकिन जनता के जीवन यापन के दोनो ही साधन छीने जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम झांसी की जनता को पानी बिजली दिलाने के लिए एक योजना बनाकर बड़ा आंदोलन करे जिससे झांसी की जनता से कुछ भी छीनने का साहस न कर सके। वहीं कर्मचारी संघ के नेता दिनेश भार्गव ने कहा कि बिजली पानी ने पूरी जनता को हताश कर दिया। लेकिन जनता की लड़ाई कोई नहीं लड़ रहा है। जनता की लड़ाई लड़ने वाला सिर्फ एक ही जन प्रतिनिधि है प्रदीप जैन उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रदीप जैन का सहयोग कर जनता को बिजली पानी दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। इस प्रकार कई लोगों ने बिजली पानी की समस्या से निजात दिलाने को अपने अपने विचार रखे। वहीं हिंदू संगठन के नेता विनोद अवस्थी ने कहा कि बिजली पानी की बड़ी समस्या है और इस समस्या से लड़ाई लड़ने को हम इसे राजनीतिक रूप न देकर झांसी की जनता का रूप देकर लड़ाई लड़े। वहीं अधिवक्ता बीएल भास्कर ने कहा कि वह आम जनता की इस लड़ाई में आंदोलन में हर तरीके से शामिल होकर तैयार है। इस दौरान हिन्दू संगठन के नेता विनोद अवस्थी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, बसपा, अधिवक्ता, समाजसेवी संस्थाएं के पदाधिकारी सहित दर्जनों शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here