झांसी। जनपद में लड़खड़ाई विद्युत ओर पानी की समस्या से आमजन मानस त्रस्त हो गया है। इस भीषण गर्मी में जीवन यापन के लिए पानी की आपूर्ति ओर बिजली व्यवस्था सुचारू न होने पर जनता की समस्याओं का ध्यान आकर्षित कराने को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव भोजला के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जनपद झांसी के ग्रामीण व शहरी इलाकों में नलों से पानी और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई। इस भीषण गर्मी में पानी और बिजली की व्यवस्था सुचारू न होने से आम जन मानस का हाल बेहाल हो रहा है। जनता परेशान हो रही है। ऐसी स्थिति में उन्होंने आपात कालीन व्यवस्था लागू कर विद्युत ओर पानी सुचारु कराए जाए। उन्होंने कहा कि पानी बिजली की समस्या से बच्चे, बुजुर्ग बीमार हो रहे है। स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप्प हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी बिजली की व्यवस्था सुचारू के लिए आपात कालीन व्यवस्था लागू नहीं की तो भयावह स्थिति होगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जनता की बिजली पानी की समस्या को जल्द दूर करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






