झांसी। पार्टी मनाने गए युवकों का किसी बात को लेकर वहां मौजूद दूसरे पक्ष से बाद विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। वही एक पक्ष ने पब के कर्मचारी ओर अन्य लोगों पर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट करने ओर पुलिस के सामने भी पिटाई करने का आरोप लगाया है।निहाल शाक्य ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ चित्रा चौराहा स्थित पीपुल्स पब में पार्टी मनाने गया था। उसका आरोप था कि वह ओर उसके साथी गलती से किसी ओर टेबिल पर बैठ गए। इस पर वहां पार्टी मना रहे दूसरे पक्ष के युवक युवतियों ने उन पर गले में हाथ डालने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हो गई। निहाल का आरओ है कि तभी दूसरे पक्ष के युवकों ओर पब के स्टाफ ने उनके साथ बंधक बनाकर काफी देर तक मारपीट की। इस घटना की सूचना उन्होंने कई बार पुलिस को दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। करीब आधा घंटे बाद जब पुलिस पहुंची तब हमलावरों ने पुलिस के सामने भी उन्हें पीटा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






