Home उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को खुली चुनौती, पुलिस क्लब के सामने पंद्रह मिनट चली...

कानून व्यवस्था को खुली चुनौती, पुलिस क्लब के सामने पंद्रह मिनट चली चाकूबाजी, युवक घायल

25
0

झांसी। कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली घटना को देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पंद्रह मिनट तक चली चाकूबाजी से वहां भगदड़ मची रही लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि हमलावर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दे। जिस स्थान पर यह घटना हुई उसके सामने पुलिस क्लब बना हुआ है। जिसमें दर्जनों दरोगा, इंस्पेक्टर ओर पुलिस कर्मी निवास करते है। लेकिन शराब के नशे में धुत बेखौफ युवक चाकू बाजी करता रहा। चाकूबाजी के हमले में सब्जी खरीदने आया युवक गंभीर घायल हो गया। उसके गर्दन पर चाकुओं के बार है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के जेल चौराहा स्थित जेल की दीवार से लगे अवैध दुकान ओर ढाबा संचालित हो रहे है। आज दोपहर करीब बारह बजे ढाबे पर काम करने वाला एक युवक महेंद्र पुलिस क्लब के सामने बने ढाबे पर शराब के नशे में धुत बैठा था। वही पास में सड़क पर फैली सब्जियों की दुकानों से एक युवक सब्जी खरीदने आया। किसी बात को लेकर सब्जी खरीद रहे युवक ओर महेंद्र की कहा सुनी हो गई। जिसके बाद महेंद्र ने ढाबे पर रखा चाकू उठाकर युवक पर कई बार जान से मारने का प्रहार किया। हर बार युवक खुद को बचाता हुआ वहां से निकल रहे लोगों से अपनी जान बचाने की भीख मांगता दिखा। लेकिन शराबी युवक हाथ में चाकू लिए वहां दहशत फैलाते हुए प्राण घातक हमला करने से बाज नहीं आया। इस दौरान कई बार चाकू सब्जी खरीद रहे युवक की गर्दन पर जा लगा। जिससे गंभीर घाव बने गया। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। इधर जहां यह घटना हुई उसके ठीक सामने पुलिस क्लब बना हुआ है। लेकिन वहां मौजूद किसी भी पुलिस कर्मी ने अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करने की जहमत नहीं उठाई। किसी प्रकार घायल युवक ने शराबी युवक से भिड़ कर उसके हाथ से चाकू छीन कर जान बचाई। वही इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर सीओ सिटी ने शोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि एक वीडियो दो युवक की मारपीट का वायरल हो रहा जिसे संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here