Home उत्तर प्रदेश यूपी इंस्पेक्टर्स एसोशिएसन के चुनाव में ओम प्रकाश बने मण्डल अध्यक्ष सीधे...

यूपी इंस्पेक्टर्स एसोशिएसन के चुनाव में ओम प्रकाश बने मण्डल अध्यक्ष सीधे मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने फिर मारी बाजी, जीता महामंत्री का चुनाव

27
0

झांसी। यू पी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोशिएसन झांसी के मण्डलीय अधिवेशन में हुए मण्डल इकाई के चुनाव में ओम प्रकाश चौरसिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर भी प्रमोद मिश्रा ने निर्विरोध जीत दर्ज की , वहीं मण्डलीय महामंत्री पद पर हुए निर्वाचन में निवर्त्तमान महामंत्री आशुतोष शर्मा ने गीतमाला को सीधे मुकाबले में पराजित कर एक बार फिर जीत दर्ज की । सभी चुनाव प्रदेश संगठन से नियुक्त चुनाव अधिकारी राजेश कटियार और सह चुनाव अधिकारी राकेश कुमार पाल की देखरेख में सम्पन्न हुए । इससे पूर्व मण्डलीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन हमेशा साथियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर है । संघ द्वारा वाहन भत्ता दिए जाने ,वेतन विसंगति दूर करने ,मृतक साथियों के लिए कोष की स्थापना किये जाने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाएं है । उन्होंने कहा कि शासन से निरंतर पत्राचार किया जा रहा है ,उन्हें उम्मीद है सभी मांगे मान भी ली जाएंगी । इससे पूर्व मण्डलीय उपायुक्त अजीत कुमार सिंह ,झांसी और जालौन के सहायक आयुक्त विजय वर्मा ,क्षेत्रीय सहायक आयुक्त नरेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया गया । उपायुक्त अजीत कुमार सिंह ने सभी निरीक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर पर सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा । विजय वर्मा ने कहा कि संगठन सभी की एक जुटता से चलता है । नरेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश इकाई को जनपद ,मण्डल के साथियों से उनकी परेशानियां पूछते रहना चाहिए । अंत में महामंत्री आशुतोष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चौरसिया एवं प्रमोद कुशवाहा ने किया । वहीं अधिवेशन झांसी जनपद इकाई के अध्यक्ष अखिलेश और मंत्री नीतेश श्रीवास्तव ,ललितपुर जनपद के अध्यक्ष ओ पी यादव, मंत्री रवि सिंह और जालौन जनपद के अध्यक्ष पी एन अनुरागी व मंत्री शैलेन्द्र सिंह निर्विरोध चुने गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here