झांसी। मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात बबीना पुलिस ने नया खेड़ा स्थित एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पूर्व मकान के अंदर बैठे लोग भाग निकले। लेकिन पुलिस ने तलाशी के दौरान एक बोरे से अफीम पोस्ता बरामद कर लिया है। देर रात बबीना थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया को सूचना मिली कि नया खेड़ा गांव में एक मकान में मादक पदार्थ गांजा की खेप रखी हुई है। इस सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो मकान के अंदर बैठे लोग पुलिस के पहुंचने के पूर्व भाग निकले। पुलिस ने मकान के अंदर तलाशी के दौरान एक बोरे के अंदर रखा अफीम पोस्ता बरामद कर लिया। इसका वजन दो किलो के आस पास बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






