झांसी। भोजला मंडी में ट्रक चालक के साथ परिवहन विभाग के कर्मचारी द्वारा मारपीट करने अक्रोशित गाड़ी चालकों ने जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की। किसी प्रकार समझा बुझा कर उन्हे शांत कराया गया।लोकसभा 2024 को लेकर मतदान और मतगणना की तैयारी के लिए भोजला स्थित मंडी को अधिग्रहण किया गया है। यहां सभी गाड़ियों बस, ट्रक और चार पहिया वाहनों को एकत्रित कर पोलिंग पार्टी और पुलिस को रवाना किया जाना है। इसी की तैयारी को लेकर शुक्रवार की शाम ट्रक चालक के साथ मंडी में परिवहन विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा मारपीट अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए अन्य गाड़ी चालकों ने जाम लगा दिया और पोलिंग पार्टी तथा चुनाव में अपनी अपनी गाड़ी न चलाने तथा परिवहन विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। तभी वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हे समझा बुझा कर शांत कराया। करीब दो घंटे बाद चालक हंगामा करने से शांत हुए तभी कही जाकर वहां मोजूद अफसरों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






