झांसी। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद मे मिट्टी के बर्तन बनाने बाले कारीगरों एवं शिल्पकारों के आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक वित्त पोषण हेतु इकाई संख्या 04 का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपये तक ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराने का प्राविधान है। विभाग द्वारा स्वीकृत कुल प्रोजैक्ट लागत का पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत छूट की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। माटीकला/शिल्पकारी अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वह अपना आवेदन आॅनलाइन upmatikalaboard.in पर कराकर आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी, आधार कार्ड, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट, अनापत्ति प्रमाण पत्र राशन कार्ड की प्रति एवं बैंक पासबुक आदि अभिलेखों सहित दिनांक 15 मई 2025 तक कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी में जमा कर सकते है। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड झाॅसी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में एवं मोबाईल नं0 7355954509 तथा 7408410797 पर सम्पर्क कर सकते है विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






