झांसी। न्यायालय में गवाहों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराए साथ ही महिला उत्पीड़न मामलों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सजा कराए। यह सामंजस बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने शासकीय अधिवक्ता डीजीसी क्राइम मिर्दुलकांत श्रीवास्तव और जेडी देशराज के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों में न्यायालय में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अपराधियों को अधिक से अधिक सजाए दिलाए। साथ ही अन्य मामलों में भी प्रभावी कार्यवाही कराते गवाहों की उपस्थिति कराकर ठोस पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाए। उन्होंने ऑपरेशन कनविक्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के तहत न्यायालय में अपराधियों को मिले अधिक से अधिक सजा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






