Home उत्तर प्रदेश साहब आरोपी के खिलाफ चार्जशीटेड तीन गंभीर मुकदमे दर्ज है, जान का...

साहब आरोपी के खिलाफ चार्जशीटेड तीन गंभीर मुकदमे दर्ज है, जान का खतरा सता रहा गिरफ्तारी करे

23
0

झांसी। मेडिकल कॉलेज के सामने बीते दिनों चार पहिया गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल पक्ष पांच दिन से अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित घायल ने आरोपी पक्ष के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज तीन चार्जशीटेड मुकदमों की सूची जारी करते हुए पुलिस अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी पक्ष अपराधी है, इनसे जान का खतरा हुआ है। इनकी गिरफ्तारी की जाए। मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में भर्ती शिवाजी नगर निवासी अजय पाल सिंह ने पुलिस अफसरों से शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उसका रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज गेट नंबर दो के सामने गली के अंदर स्थित अस्पताल में भर्ती था। जिसे देखने उसकी मामी ओर भाई अस्पताल गए थे। जहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर खिल्ली प्रधान दिनेश यादव ओर उसके साथियों ने मामी ओर रिश्तेदार की लाठी डंडा लात घुसो से जमकर मारपीट कर दी। इसकी सूचना पर अजय पाल ओर उसके साथ धर्मेंद्र, नीरज, पहुंचे तो दबंग प्रधान ओर उसके साथियों ने उन सभी की मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह लोग गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन घटना के पांच दिन गुजरने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने आज एक प्रेस नोट जारी कर पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि आरोपी प्रधान दिनेश यादव का आपराधिक इतिहास पेश किया जिसमे तीन गंभीर धाराओं के मुकदमे चार्जशीटेड है। उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष दबंग है, उन्हें जान का खतरा बना है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here