Home उत्तर प्रदेश कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, मौत को सामने देखा तो नही...

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, मौत को सामने देखा तो नही की अपनी जान की परवाह

27
0

झांसी। कहावत है कुत्ते इंसान से ज्यादा वफादार होते है, और यह कहावत समय समय पर कुत्ते साबित भी कर देते है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले है। ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया जहां मालिक की जान का खतरा देखा तो कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर मौत से खेल गया। हालाकि इस जंग में जीत कुत्ते की हुई और सांप की मौत हो गई।पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजवाह में रहने वाले समाजसेवी पंजाब सिंह यादव के घर एक पालतू डॉग पला हुआ है।

जिसका नाम जैनी है। बताया जाता है कि वह और उनका पूरा परिवार जैनी को परिवार के सदस्य की तरह रखते है। बताया जा रहा है कि गत दिवस एक जहरीला कोबरा सांप उनके घर में घुस गया। सांप दरवाजे पर पहुंच गया। इससे पहले की सांप घर के अंदर घुसता बाउंड्री पर ही जैनी कुत्ते ने सांप को देख लिया। जैनी को यह समझते देर नहीं लगी कि सांप उसके मालिक की जान का खतरा बन सकता है। तभी जैनी सांप से भिड़ गया। करीब एक घंटे चली कुत्ते और सांप की लड़ाई में आखिरकार वफादारी की जीत हुई और सांप के कुत्ते ने टुकड़े तुड़के कर डाले। सभी भयंकर जहरीले सांप के टुकड़े टुकड़े देख दंभ रह गए और सभी ने जैनी की वफादारी की तारीफ की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here