Home उत्तर प्रदेश संत शिरोमणि श्री सेन महाराज जी की 725 सी जयंती का भव्य...

संत शिरोमणि श्री सेन महाराज जी की 725 सी जयंती का भव्य आयोजन हुआ

25
0

झांसी। आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को श्री श्री 1008 मुख्य हनुमान मंदिर सेन समाज आतिया तालाब पर 725 वी संत शिरोमणि सेन महाराज जी की जयंती मनाई गई, जिसमें अधिक संख्या में सामाजिक बंधुओ ने हिस्सा लिया एवं धर्म लाभ का आनंद लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संत शिरोमणि सेन महाराज का दूध, दही, इत्र द्वारा अभिषेक किया गया, साथ में भव्य आरती की गई। तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं श्री श्री 1008 मुख्य हनुमान , भगवान शंकर , माता नारायणी, माता महेश्वरी देवी जी का भव्य श्रृंगार एवं आरती संपन्न की गई। इस अवसर पर सर्व रामबाबू सेन प्रबंधक सेन समाज मंदिर झांसी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को ऐसे ही रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे समाज में एक जुट बढ़ती रहे। राष्ट्रीय महामंत्री/ प्रवक्ता शंभू सेन ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। मन्नालाल सेन ठेकेदार ने कहा कि समाज के मंदिर के प्रति अधिक रुचि लेना चाहिए, जिससे समाज को अधिक से अधिक धर्म लाभ मिल सके। युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सेन ने कहा कि सेन महाराज की जयंती पर हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। संतोष सेन खरेला ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हमें धर्म के प्रति जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। भारतीय सेन समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने कहा कि हम सभी को सेन महाराज जी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में पंडित दीपक दुबे ने सभी प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया एवं आरती की राम जी रामायण द्वारा भव्य सुंदरकांड किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्व रामबाबू सेन प्रबंधक, शंभू सेन महेंद्र सेन, मन्नालाल सेन ठेकेदार, बृजभान सेन दादरी, ठेकेदार राजेंद्र सेन, संतोष खरेला, अरविंद सविता, आनंद सेन ड्राइवर, अशोक सेन, मन्नालाल सेन आईटीआई ठेकेदार, जगदीश प्रसाद सेन गार्ड साहब, विक्की सेन मुखिया , मुकेश सेन ठेकेदार, काशीराम सेन, अखिलेश सेन दिल्ली, भूपेंद्र सिंह ड्राइवर, तिलक राम सेन, रमेश सेन, सतीश सेन, राहुल सेन, राज सेन, जगमोहन सेन, संतोष सेन LIC, दीपेंद्र सेन दीपू, रोहित सेन, राज किशोर सेन, महिला मंडल की अध्यक्षता श्रीमती उषा सेन, राकेश सेन रज्जू तहसील की ओर से खिचड़ी बटवाने का आयोजन किया। इस अवसर पर संचालन राजेंद्र सेन जिला अध्यक्ष एवं मुकेश सेन ठेकेदार, विक्की सेन ने किया।आभार व्यक्त लखनलाल सेन एडवोकेट एवं मन्नालाल सेन ठेकेदार ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here