Home उत्तर प्रदेश आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प, शासन की मंशा की धरातल पर उतारा जाएगा...

आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प, शासन की मंशा की धरातल पर उतारा जाएगा : एसएसपी

21
0

झांसी। मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर जिले के नवागंतुक एसएसपी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करते हुए मीडिया के माध्यम से जनता को संदेश दिया कि आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है। नवागंतुक एसएसपी बीबीजीटीएस ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा ही उनका संकल्प है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित सुनवाई, महिला उत्पीड़न करने वाले अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी। वही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कनविक्शन को जारी रखा जाएगा अपराधियों महिला उत्पीड़न करने वाले आरोपियों के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। वही उन्होंने कहा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने मीडिया से भी अपील है कि सनसनी खेज सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की है। आपको बता दे वर्ष 2015 बेच के ips बीबीजीटीएस तिरुपति आंध्रा प्रदेश निवासी है ओर यह तेज तरार छवि के पुलिस कप्तान माने जाते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here