Home उत्तर प्रदेश अवैध खनन/अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त,...

अवैध खनन/अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्यवाही : डी0एम0 अवैध परिवहन/ओवर लोडिंग के वाहनों पर एम0-चेक ऐप के माध्यम से माह तक 676 छापे, 360.77 लाख कराए जमा

29
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन कि उच्च प्राथमिकता है कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जाए । अवैध खनन एवं परिवहन को पूर्णतः रोकने हेतु ऐसे क्षेत्र जहां ओवरलोडिंग की अधिक समस्या है, वहां नाका लगाते हुए एमएम-11 की जांच की जाए। उन्होंने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति जनपद में निर्गत समस्त बालू पट्टों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करते हुए सीमांकन का सत्यापन करना करें, यदि कहीं अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन की जिला स्तरीय ट्रांसपोर्ट समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोके जाने के लिए जनपद में बालू, पत्थर और मोरम सहित अन्य पट्टों की जाँच तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के अलग-अलग बालू घाटों अथवा बालू खनन के अन्य सम्बन्धित जगहों का निरीक्षण करें एवं अवैध खनन पाये जाने अथवा नियम विरुद्ध खनन पाए जाने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान सीमांकन का भी सत्यापन करते हुए अधिक सीमा में खनन पाए जाने पर पेनाल्टी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बालू, गट्टी एंव मोरम सहित अन्य परिवहन में वाहन पर डबल नंबर प्लेट/नंबर प्लेट न पाए जाने अथवा त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वाहन में नंबर प्लेट नहीं होने और नियमानुसार एमएम 11 के साथ बालू परिवहन को भी अवैध मानते हुए कार्यवाही करें व वाहन को सीज किए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने माह फरवरी में की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में जिला खनिज अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि माह फरवरी में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने क्षेत्र में संचालित उपखनिज बालू/मोरम के पट्टों की औचक जांच की जिसमें तहसील टहरौली के ग्राम कुकरगाँव, ग्राम कलोथरा, तहसील मोंठ में ग्राम परैछा, ग्राम मानिकपुरा, तहसील गरौठा की ग्राम खरवांच, ग्राम घटियारी में संचालित पट्टों आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पट्टा क्षेत्र में पीटीजेड कैमरा लगा हुआ नहीं पाया गया तथा अवैध खनन कर परिवहन किया जाना भी मौके पर पाया गया। सभी पर उप्र उप खनिज (परिहार) नियमावली, 2021 के नियम-60(2) सहित(3), (4) अंतर्गत संबंधित पट्टाधारकों के विरुद्ध लगभग ₹44 लाख धनराशि अधिरोपित कर वसूल की गई। जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिला खनिज अधिकारी ने माह फरवरी में अवैध खनन के प्रकरणों मैं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स टीम द्वारा किए गए औचक/आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही जानकारी देते हुए बताया कि तहसील गरौठा स्थित ग्राम धमनौड, तहसील मऊरानीपुर स्थित ग्राम धवाकर/सितौरा, तहसील मोंठ स्थित ग्राम बधौनिया, तहसील मऊरानीपुर स्थित ग्राम मैलवारा तथा तहसिन सदर स्थित ग्राम करगुवां में मौके पर पोकलेन मशीन द्वारा मोरम का अवैध खनन करते हुए पाया गया। इसके साथ ही आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक लिफ्टर और जेसीबी द्वारा भी मिट्टी का अवैध खनन करते हुए पाया गया जिसे संबंधित थानों में सीज़ किया गया। उन्होंने बताया कि सभी पर उप्र उपखनिज (परिहार) नियमावली, 2021के नियम- 72(6) अंतर्गत सम्बंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध लगभग ₹30 लाख धनराशि अधिरोपित कर जमा कराई गयीं। जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक में जिला खनिज अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि माह सितंबर में बिना नंबर प्लेट/त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगा कर परिवहन करने वाले 977 वाहन स्वामियों के विरुद्ध चालान करते हुए 103 वाहनों को बंद किया गया तथा 08.95 लाख प्रशमन-शुल्क प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उपखनिजों के अवैध परिवहन/ओवर लोडिंग के वाहनों पर एम0-चेक ऐप के माध्यम से उ0प्र0 उपखनिज(परिहार) नियमावली, 2021के नियम-72 (06) के अंतर्गत माह तक 613 छापा मार कार्यवाही के दौरान 328.27 लाख रुपये जमा कराए गए। उन्होंने समिति को बताया कि वर्ष 2024 से मार्च 2025 की अवधि में बकाया लंबित ई-नोटिस की कुल संख्या-169 में बकाया धनराशि 66.85 लाख वसूल किए जाने हेतु 21 वाहनों को ब्लैकलिस्टिंग की कार्यवाही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की स्तर पर कराई गई, जिसमे अब तक ई-नोटिस की बकाया कुल धनराशि ₹ 06.02 लाख जमा करा लिया गया है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु चार मुख्य मार्गों पर 04 चैकगेट मानव रहित तकनीक पर आधारित स्थापित किए गए हैं। यह गेट झांसी कानपुर हाईवे पर स्थित पूंछ चेक गेट, गुरसराय से कोटरा रोड पर स्थित चेक गेट, झांसी से कानपुर मुख्य मार्ग में ग्राम बड़ागांव (निकटतम सेमरी टोल प्लाज़ा) एवं झांसी से ललितपुर मुख्य मार्ग में ग्राम-खैलार (निकटतम बबीना टोल प्लाजा) पर स्थित है, सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे संचालित है जिसके माध्यम से ओवर लोडिंग एवं अवैध खनन पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती देवयानी, वरिष्ठ खनन अधिकारी भूपेन्द्र यादव सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here