झांसी। आज सुबह गोविंद चौराहे पर प्रॉपर्टी के हिस्से को लेकर महिला ओर उसके ससुरालियों में जमकर हंगामा हुआ। बीच सड़क पर हो रहे ड्रामे को देख वहां भीड़ जुट गई। इस दौरान एक महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। इससे पहले वह कुछ कर पाती पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो पक्ष के बीच हंगामा शांत कराकर उन्हें थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ जांच पड़ताल जारी कर दी।जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह दो महिलाएं नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित गोविंद चौराहे के पास बनी मार्केट पर पहुंची और उसने हिस्सा मांगने को लेकर हंगामा करने लगी। हंगामा दोनो पक्ष में इतना बढ़ गया कि एक महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनो पक्ष को थाने ले आई। महिला का आरोप था कि उसके पति की मौत के बाद ससुरालीजन ओर उसके चचिया ससुर ने उसे ससुराल से सब कुछ छीन कर निकाल दिया और प्रॉपर्टी हिस्से में जो मार्किट बनी है उसका हिस्सा भी नही दे रहे। वही महिला का आरोप है कि चचिया ससुर उस पर गंदी नियत भी रखता है। इधर ससुरालियों का आरोप है कि उनकी बहू ने चोरी छिपे दूसरी शादी कर ली और अब प्रॉपर्टी हड़पने के लिए वह यह हंगामा कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






