झांसी। शुक्रवार को भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत जनता की समस्या जानने के लिए गली गली भ्रमण करेंगे, क्योंकि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने जनता का संकट बड़ा दिया है।रावत ने कहा कि चाहे गुमनावारा, पिछोर, तालपुरा आदि क्षेत्र के मकानों को महायोजना 2031 में शामिल कराना हो या फिर घर घर बिकती शराब हो या फिर शिक्षा का गिरता स्तर इन सब मुद्दों पर जनप्रतिनिधि हमेशा से झूठ बोलते आए है इससे जनता में बहुत निराश है।स्मार्ट सिटी सिमटी इलाइट तकरावत ने कहा कि जहां स्मार्टसिटी योजना में पूरे झांसी का विकास होना चाहिए था वहां सिर्फ इलाइट के आसपास यह योजना सुकड़ कर रह गई जो शेष जनता के साथ अन्याय है। स्कूल व शराब घर की फोटो करेंगे जारी। रावत ने कहा की शराब की दुकानों की स्थिति सरकारी स्कूलों से बेहतर है जहां शराब की दुकानें बहुत सुबह खुल जाती है वही स्कूल खुल जाए तो मेहरबानी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






