झांसी। गाय भैंस को चराने गए दो युवक नाले में आई तेज बाढ़ में बह गए। कड़ी मशक्कत के बाद आज एक चरवाहे का शव बरामद हो गया। वही उसके दूसरा साथी अभी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी गौरीशंकर अहिरवार ओर मंगल अहिरवार गत रोज अपनी गाय भैंस को चारा चराने के लिए ले गए थे। वहां तेज बारिश होने से नाले में आई बाढ़ में दोनों बह कर लापता हो गए थे। आज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक का शव बरामद कर लिया है। अभी उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बरामद हुए शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


