झांसी। रक्षा मंत्रालय की जमीन पर अस्थाई निवास बनाकर रह रहे लोगों को सुनवाई का अंतिम अवसर प्रदान करते हुए संपदा अधिकारी द्वारा नोटिस भेजा गया। नोटिस मिलते ही वहां रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। दर्जनों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय सहित जनप्रतिनिधियों की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट एरिया गणेश मढिया मोहल्ला निवासी दर्जनों महिलाएं, बच्चे, पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि वह लोग कैट की जमीन पर काफी लम्बे समय से रह रहे है, ओर वहां का वह लोग हाउस टैक्स, ओर विद्युत बिल भी जमा करते है, ओर केंद्र, प्रदेश ओर केंट के मतदान में हिस्सा लेकर मतदान भी करते है। उन्होंने बताया कि संपदा विभाग भोपाल से उन्हें बार बार जमीन खाली करने का नोटिस दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि उन सभी लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, रहने को घर मकान नहीं है, अगर यह भी उनसे छीन लिया गया तो वह लोग बेसहारा हो जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें सर छुपाने को छत की व्यवस्था की जाए या फिर उन्हें उसी स्थान पर रहने दिया जाए। इस दौरान रामदेवी, भारती, श्याम, ज्ञानवती, किरण सेन, प्रदीप, रफीक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






