Home उत्तर प्रदेश धार्मिक स्थलों से शराब की दुकान नहीं हटाई तो होगा आंदोलन

धार्मिक स्थलों से शराब की दुकान नहीं हटाई तो होगा आंदोलन

26
0

झांसी। मंदिरों के पास खुली शराब और मास की दुकानों को न हटाने पर विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगा। यह चेतावनी देते हुए आज विहिप ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विहिप के जिला संयोजक शिवम राजपूत, सुरक्षा प्रमुख गुलशन राजपूत सहित दर्जनों लोगों ने आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जिले में आबकारी नीति के चलते शराब की दुकान आवंटित की गई। लेकिन इस आवंटन में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों को नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर में, आतीया तालाब, आशिक चौराहा आदि सहित जिले के कई स्थानों पर मंदिरों के पास शराब की दुकानों का आवंटन कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मंदिरों के पास स्थित शराब की दुकानों को ओर मास की दुकानों को नहीं हटाया गया तो वह लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान रवि शर्मा, प्रथम, संदीप, मोहित राजपूत, सुशील, राकेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here