Home उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले केंद्रीय बजट में व्यापारियों को...

व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले केंद्रीय बजट में व्यापारियों को राहत देने हेतु वित्त मंत्री को लिखा पत्र, किया ईमेल

24
0

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि 23 जुलाई को देश की मा. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले बजट में देश व प्रदेश के व्यापारियों को राहत देने हेतु ईमेल द्वारा पत्र भेजा गया है उन्होंने बताया की देश के व्यापारियों को आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें धारा 80c में मिलने वाली छूट जारी रखने तथा जीएसटी का सरलीकरण कर व्यापारी के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने व 45 दिन के भुगतान के नियम को समाप्त करने तथा जीएसटी के 28% के टैक्स स्लैप को समाप्त करने तथा पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई पर अंकुश लगाने तथा जीएसटी के सरलीकरण हेतु एक समीक्षा कमेटी बनाकर जिसमें व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हो इसका सरलीकरण किया जाए ताकि व्यापारियों का होने वाला उत्पीड़न बंद हो सके उन्होंने कहा देश व प्रदेश के व्यापारी गत वर्षो में कोरोना काल में टूट गया है और उसके व्यापार चौपट हो गए हैं फिर भी वह भरपूर जीएसटी जमा कराकर सरकार को मालामाल कर रहा है ऐसे में केंद्र सरकार को व्यापारियों को राहत देकर उनकी शुध लेनी चाहिए क्योंकि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीड है उसका मजबूत होना अति आवश्यक है !केंद्रीय वित्त मंत्री से व्यापारी नेता संजय पटवारी ने यह भी मांग की है कि बुंदेलखंड के पिछड़ापन को दूर करने के लिए उद्योग और व्यापार में रहता एवं क्षेत्र के विकास के लिए बुंदेलखंड को अलग से पैकेज दिया जाए ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here