झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सामने गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट प्रकरण में वीडियो वायरल के बाद नवाबाद पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आतिया तालाब निवासी श्रीनिवास ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को वह अपने रिश्तेदार के साथ मेडिकल कॉलेज गेट नंबर एक के सामने गली में स्थित मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनोद साहू के अस्पताल में भर्ती अपने पुत्र का हाल चाल जानने गया था। सुबह करीब दस बजे अस्पताल से वापस आते समय यादव मेडिकल स्टोर के पास ग्राम खिल्ली निवासी दिनेश यादव, सुभाष यादव ओर आनंद यादव तथा उनके पांच अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी संख्या यूपी 93 सीएम 8537 लगा दी। जब उन्होंने हटाने को कहा तो सभी एक राय होकर लाठी डंडा से उनकी मारपीट की ओर गंदी गंदी गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस घटना में उसे व उसके रिश्तेदारों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि शनिवार को यादव मेडिकल स्टोर के पास दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी। घटना का कारण गाड़ी पार्क करना था। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






