झांसी। जहरीली शराब बनाकर बेचने के आरोप में जेल भेजे गए दीपक राय पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद वह फरार चल रहा था। आज बड़ागांव थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र में पकड़ी गई जहरीली शराब का माफिया दीपक राय निवासी हसारी टपरिया को गिरफ्तार किया था। दीपक राय जेल से जमानत पर बाहर था। इधर पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर दी थी। गैंगस्टर लगने के बाद से दीपक फरार चल रहा था। आज बड़ागांव थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए दीपक को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






