Home Uncategorized स्कूल नियमों नहीं मानने पर दो बच्चों को किया निष्काशित, बढ़ती लोकप्रियता...

स्कूल नियमों नहीं मानने पर दो बच्चों को किया निष्काशित, बढ़ती लोकप्रियता के चलते शोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक पक्षीय भ्रामक खबर

64
0

झांसी/ललितपुर। बच्चों में अच्छे संस्कार घर परिवार से मिलते है, ओर इन्हीं संस्कारों के साथ स्कूल जाने वाला बच्चा अपना भविष्य बनाता है। जिन्हें परिवार में अच्छे संस्कार नहीं मिलते उनका रवैया स्कूल के प्रति ठीक नहीं रहता। ऐसे ही रवैया अपनाने वाले दो छात्रों को स्कूल से निष्काशित कर दिया गया है। निष्काशित करने का कारण यह बताया गया कि जिन्हें निष्काशित किया गया वह बच्चे स्कूल के नियमों को नहीं मानते साथ ही स्कूल की बढ़ती लोक प्रियता से छुबद होकर शोशल मीडिया पर स्कूल के प्रति भ्रामक वीडियो वायरल कर रहे है। मंगलवार को जिला ललितपुर के प्रतिष्ठित रॉयल अकादमी स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर सिंधु मॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रोज शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ बच्चे स्कूल पर मनगढ़ंत झूठे आरोप लगाकर शिकायत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल करने वाले किसी भी व्यक्ति ने वीडियो चलाने से पूर्व स्कूल प्रशासन का पक्ष नहीं लिया। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले स्कूल के जो बच्चे है, उनका स्कूल ओर अन्य छात्रों के प्रति रवैया ठीक नहीं। लगातार स्कूल से गैर हाजिर रहते है, स्कूल के नियमों को नहीं मानते जिसके चलते इन बच्चों का बुरा प्रभाव अन्य बच्चों पर भी पड़ सकता है, इसलिए इन बच्चों की उनके परिजनों से शिकायत करने की बात कही थी। जिससे छुबद होकर बच्चों ने किसी के बहकावे में आकर झूठी शिकायत कर वीडियो वायरल कराया है। उन्होंने कहा कि बच्चे अनजान होते है कहीं न कहीं किसी ओर ने हमारे स्कूल की बढ़ती लोकप्रियता को खराब करने के लिए साजिशन वीडियो चलवाया है। उन्होंने ललितपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक झूठे वायरल वीडियो पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा हम उन्हीं बच्चों को अपने स्कूल में दाखिला देते है, जिन बच्चों में अपने माता पिता का सर गर्व से ऊंचा करने की ललक होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रति गलत आचरण रखने पर दो बच्चों को निष्काशित कर दिया गया है, अन्य बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मुलाकात कर स्कूल के प्रति संतुष्टि जाहिर की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here