झांसी। पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर बुंदेलखंड में अपना ऑन लाइन सट्टे का साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया धर्मेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व उसके गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने पूर्व में दबोच कर जेल भेजा था। पुलिस ने आज धर्मेंद्र साहू के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, नकदी बरामद कर ली है। बुधवार को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में आईपीएल सट्टा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने गोकुलपुरी कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर एक मकान में छापा मारकर सट्टा माफिया नगरा निवासी निवासी धर्मेंद्र साहू पुत्र बृंदावन साहू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व पुलिस इसके गिरोह के छह गुर्गे एसएम टावर निवासी अभिषेक राय, शिवाजी नगर गल्ला मंडी रोड निवासी सोमेश राय, चिरगांव निवासी दीपेश राजपूत, बबीना के खैलार निवासी निष्कर्ष चतुर्वेदी, नगरा निवासी राजू झा को पूर्व में गिरफ्त कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गिरोह का सरगना धर्मेंद्र साहू tvspro99.com पर सट्टा बुकिंग करते है और यह गिरोह मध्यप्रदेश के जिला इंदौर निवासी शुभम् गुप्ता ने इन्हें आईडी बना कर दी थी। साथ ही इस गिरोह को झांसी में रहकर पूरे बुंदेलखंड में संचालित धर्मेंद्र साहू करता था। जो पिछले दिनों पकड़े गए आईपीएल सट्टे के दोनों गिरोह का सरगना था। जिसे आज पकड़ लिया गया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 34200 रुपए, लैपटॉप, टीवी, पेन, डायरी आदि दस्तावेज बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






