झांसी। आईपीएल सीजन शुरू होते ही सटोरिए ओर उनका गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आईपीएल में लगने वाले चौके छक्कों पर सट्टे की बुकिंग करने वाले सक्रिय हो गए तो वही पुलिस ने भी इन सटोरियों का चक्रव्यूह तोड़ने के लिए अपनी कमर कस ली। देर रात स्वाट टीम ओर सीपरी पुलिस ने एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सर्व नगर कॉलोनी में छापेमारी कर ग्राम प्रधान सहित पांच सट्टा बुकिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से हजारों की नकदी, टीवी मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिए है। पुलिस इनके अन्य साथीयों की तलाश कर रही है। सोमवार को पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत स्वाट टीम ओर सीपरी पुलिस ने सीपी मिशन कंपाउंड स्थित सर्व नगर में प्लेटिनम अपार्टमेंट में छापेमारी कर रक्सा के ग्राम पुनावली निवासी ग्राम प्रधान राजा गुर्जर उर्फ जय सिंह, गुरसराय के गड़वाई निवासी अजय मिश्रा, बड़ागांव के दोनदुनारा निवासी अतुल गुप्ता, भगवंत पुरा निवासी शशांक दीक्षित, गुरसराय के अतसुवा निवासी अनुज पटेल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आठ मोबाइल, तीन डायरी, पेन,ढेरों एटीएम कार्ड, कागज, 58 हजार चार सौ रुपए सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने बताया कि यह लोग आईपीएल का सट्टा खिलाते है, ओर इनकी गैंग का लीडर धर्मेंद्र साहू सहित पांच लोग फरार है, ओर यह पूरा गैंग गौतम बुद्ध नगर में दो वर्ष पूर्व पकड़े गए महादेव के एजेंटों से संपर्क में है। इन सभी की जांच पड़ताल कर सभी पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






