झांसी। झांसी के अमर उजाला में फोटो जर्नलिस्ट नंदकिशोर उर्फ नदू को ऑल एडिशन में फोटो ऑफ द डे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अमर उजाला परिवार ने उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए नकद राशि भी दी। अमर उजाला मुख्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर झांसी अमर उजाला संपादक के संपादक अमर नाथ प्रसाद ओर पूरी टीम ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। आपको बता दे कि आधुनिकता के दौर में डिजिटल मीडिया के आरंभ होने पर अखबारों में तैनात रहने वाले फोटो ग्राफर अब फोटो ग्राफर नहीं अब वह फोटो जर्नलिस्ट हो गए। उन्हें फोटो के साथ साथ कैप्शन ओर खबर भी बना कर देनी पड़ती है। कई वर्षों पूर्व जब अखबारों की दुनिया में फोटो ग्राफी शामिल की गई तो उस समय कोई पत्रकार कैमरे से फोटो नहीं खींचता था। उस समय फोटो ग्राफर को रखा जाता है। वह फोटोग्राफर दिन भर की फोटो खींचने के बाद अपने सहयोगी या बाजार में किसी साथी का डॉर्क रुम लेकर फोटो डबलप कर उसका प्रिंट निकाल अखबारों में खबर के साथ फोटो प्रकाशित की जाती थी। फोटो अखबार में कैसी प्रकाशित होनी है फोटो पर क्या कैप्शन लगना है खबर कैसे जाएगी यह पत्रकार के ऊपर निर्भर करता था और पत्रकार की ही निर्भरता पर अखबार में वही फोटो प्रकाशित होती थी जिसे पत्रकार बताता था। लेकिन धीरे धीरे समय बदल गया। आधुनिकता के दौर में डिजिटल युग बढ़ता जा रहा सो धीरे धीरे अखबार के फोटोग्राफर भी डिजिटल होते गए। अब फोटो ग्राफर फोटो ग्राफर नहीं अखबारों में कार्य करने वाले फोटोग्राफर अब जर्नलिस्ट है। फोटो खींचने के बाद उसकी खबर बनाना या उस पर क्या कैप्शन देना है यह अब फोटोग्राफर जर्नलिस्ट की जिम्मेदारी बन गई है। इसी आधुनिकता डिजिटल में युग में अब प्रेस में कार्य करने वाले फोटोजर्नलिस्ट के कार्य ओर भी गंभीर जिम्मेदार वाले हो गए। इसी जिम्मेदारी को बखूबी अंदाज में अमर उजाला में तैनात फोटोजर्नलिस्ट नंदकिशोर भाई निभा रहे है। उन्होंने। इस सप्ताह अमर उजाला फोटो ऑफ द डे में ऑल एडिशन प्रथम स्थान पाकर अमर उजाला मुख्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही बाइक सवार दरोगा जी को टक्कर लगने पर जमीन पर गिरने वाली फोटो प्रकाशित कर भी उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें यातयात के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी बता रहे है। नंदकिशोर को गोल्ड मेडल मिलने पर झांसी अमर उजाला के संपादक सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


