झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड स्थित चार सौ वर्ष पुराने मंदिर में चोर ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोर का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहुज नदी के पास स्थित चार सौ वर्ष पुराना आल्हा घाट स्थित मंदिर पर आज तड़के एक चोर मन्दिर में प्रवेश किया ओर उसने भगवान को प्रणाम करते हुए मंदिर में लगे त्रिशूल को उठा कर दान पेटी काट कर उसके अंदर से रुपए चोरी कर लिए और भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी सूचना मंदिर व्यवस्थापक राजकिशोर दास ने पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन आज तक किसी घटना का खुलासा नहीं हुआ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





