झांसी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद झाँसी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता व नियमानुसार किया गया है। संज्ञान में आया है कि अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से धनराशि की मांग की जा रही है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी व उनके परिजन द्वारा उसकी सूचना सम्बन्धित परियोजना के देवेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह राजपूत, श्रीमती स्नेह गुप्ता एवं मंजूलता अग्रवाल बाल विकास परियोजना अधिकारियों को या जिला कार्यक्रम कार्यालय, विकास भवन, झाँसी में सूचित किया जा सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





