Home आपकी न्यूज़ एमपी से पशु चोरी कर कसाई मंडी जा रहे गैंगस्टर से पुलिस...

एमपी से पशु चोरी कर कसाई मंडी जा रहे गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, साथी ने किया सरेंडर

26
0

झांसी। देर रात एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत स्वाट ओर रक्सा थाना पुलिस की शातिर अपराधी गैंगस्टर रसीद उर्फ पिस्टन ओर उसके साथी से आमना सामना होने पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की एक गोली लगने पर रसीद उर्फ पिस्टन घायल हो गया। वही उसके साथी ने समर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर ओर रक्सा थाना पुलिस प्रभारी परमेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ अपराधियों की धर पकड़ में लगे थे। तभी ग्राम बाजना के पास एक लोडर आती दिखाई दी। जिसमें भैंस भरी हुई थी। दोनो टीमों ने ने लोडर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख लोडर में सवार शातिर अपराधी रसीद उर्फ पिस्टन निवासी कपूर टेकरी ओर उसका साथी सलमान भागते हुए पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली रसीद उर्फ पिस्टन के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। वही रसीद के साथी सलमान ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक रसीद उर्फ पिस्टन पर चालीस से अधिक गैंगस्टर, हत्या, चोरी, पशु चोरी आदि जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। साथ ही उसके साथी सलमान पर पशु चोरी, घरों में चोरी के मामले भी दर्ज है। पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वह लोग मध्यप्रदेश से बरामद की गई भैंसे चोरी कर ल रहे थे। वह लोग पशु चोरी कर उन्हें वध के लिए कसाई मंडी ले जाते है। पुलिस ने उनके कब्जे से लोडर, छ भैंस, तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here